केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू बढ़नी रेलवे स्टेशन को नई सौगात दिए कोचिंग डिपो यानी वाशिंग किट का उद्घाटन किया कई ट्रेनों का संचालन होगा
बनी रेलवे स्टेशन को मिली बड़ी सौगात केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू बढ़नी रेलवे स्टेशन का कोचिंग डिपो का लोकार्पण किया डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल के अधिक प्रयास से बढ़नी रेलवे स्टेशन पर भव्य समारोह हुआ सांसद जी के प्रयास से बढ़नी रेलवे का कई ट्रेनों का सौगात भी मिला केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा हमारे सांसद जी पाल साहब हमारे सिद्धार्थनगर जिले को सड़क से लेकर रेलवे लाइन के लिए सारे मंत्रालयों से जाकर विकास कार्यों के लिए योजना लाते हैं बढ़नी कोचिंग डिपो बनने से से कई ट्रेनों का संचालन मिलेगा केंद्रीय राज्य मंत्री ने घोषणा बलरामपुर से चलने वाली ग्वालियर एक्सप्रेस अब बढ़नी से होकर ग्वालियर एक्सप्रेस का लाभ मिलेगा चोरी चोरा चोर 4 घंटे गोरखपुर खड़ी रहती है वह बढ़नी से चलकर गोरखपुर इलाहाबाद के जाने वालों को नहीं सौगात मिलेगी कोचिंग डिपो की लोकार्पण से प्लेटफार्म की कम दूरी होने के कारण अभी सारे ट्रेनों का संचालन नहीं कर पाएंगे प्लेटफॉर्म जब लंबी बन जाएगी तो कई ट्रेनों का संचालन का अवसर बढ़ने से वैष्णो देवी बढ़नी से कोलकाता बढ़ाने के लिए स्पेशल दिल्ली की ट्रेन की व्यवस्था रेल केंद्रीय राज्य मंत्री ने घोषणा किए नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने कहा हमारे सांसद जी के अधिक प्रयास से बढ़नी रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण हुआ !
हमारे सांसद जी सिद्धार्थनगर जिले के लिए हर मंत्रालयों से बजट लाकर जिले को रेल से लेकर सड़क तक सुंदरीकरण होने के लिए सभी मंत्रालयों से बजट के लिए मंत्रियों को लाकर सिद्धार्थनगर की सुंदरीकरण के लिए योजनाओं की घोषणा कराते हैं सभासद कन्हैयालाल मित्तल ने रेल राज्य मंत्री को विज्ञापन देकर यहां से सुबह से चलने वाली डेमो ट्रेन का संचालन किया जो की कोरोना कल से बंद कर दिया गया था इसके लिए सांसद जी आश्वासन दिए हैं जल्द ही ट्रेन का संचालन किया जाएगा नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने रेल मंत्री रेलवे के दक्षिण सड़क मुडीला गांव है जब से वाशिंग किट कार्य शुरू हुआ है गांव वाले के लिए बाजार में आने के लिए बहुत दिक्कत होती है उनके लिए ओवरफ्लाई मुडीला गाँव से लेकर रेलवे के क्रॉस होकर सड़क तक फ्लावर की मांग किए हैं जनता की समस्या का निस्तारण हो मंच पर उपस्थित नेपाल के लोकप्रिय सांसद अभिषेक प्रताप रेल राज्य मंत्री को खुखरी देकर सम्मानित किया मंच पर उपस्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी राज्यसभा सदस्य बृजलाल रेलवे महाप्रबंधक रेलवे व्यवस्था में सुरक्षा में मौजूद रेलवे अधिकारी सिद्धार्थ नगर एस एस पी ढेब्रुआ थाना पुलिस बढ़नी चौकी प्रभारी कई थानों से आए दरोगा सुरक्षा व्यवस्था में लग रहे !