रियांशी वेलफेयर फाउंडेशन, जो राष्ट्र और समाज की भलाई के लिए कार्यरत एक प्रमुख संस्था है, ने आज छठ महापर्व के समापन के बाद पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने छठ पूजा के बाद घट की सफाई की, जिसमें लगभग 5 किलो प्लास्टिक वेस्ट निकाला गया, जिनमें से करीब 1 किलो कचरा पोखरे के अंदर से भी निकाला गया।
संस्था के संस्थापक और निदेशक आयुष तिवारी ने इस सफाई अभियान को लेकर एक विशेष बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “त्योहारों और आयोजनों के बाद सार्वजनिक स्थानों पर जो कचरा रह जाता है, वह पर्यावरण और जानवरों के लिए एक बड़ी समस्या बन जाता है। हम अपने घरों में पूजा स्थल को तो साफ कर लेते हैं, लेकिन सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलने से वहां के जानवरों को भी नुकसान पहुंचता है।”
आयुष तिवारी ने आगे कहा कि त्योहारों के बाद कचरे का निपटारा न होने से न केवल पर्यावरण की गुणवत्ता बिगड़ती है, बल्कि बेजुबान जानवर भी इन कचरों को खा कर बीमार पड़ जाते हैं। उन्होंने इसे एक गंभीर समस्या बताया और कहा कि असली हीरो वही होते हैं जो आयोजन के बाद वातावरण की सफाई का काम करते हैं और कचरे का सही तरीके से निपटारा करते हैं।