राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट व सिविल जज के साथ उनके विश्राम कक्ष में प्री-ट्रायल बैठक आयोजित की गई।
जनपद न्यायाधीश ने समस्त न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभी से न्यायालय में लंबित मामलों को चिन्हित करने की आवश्यकता है, ताकि लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जा सके। समस्त संबंधित मामलों में पक्षकारों को नोटिस भेजे जाएं तथा उन्हें समय पर तामील कराने हेतु निर्देशित किया जाए।
राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 10.05.2025 (शनिवार) को किया जाएगा जिसमें अन्य वादों के अलावा आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम लिखित अधिनियम के वाद, बैंक वसूली वाद, विद्युत एवं जल संबंधी वाद, पारिवारिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, वेतन एवं भत्तों से संबंधित सर्विस विवाद, राजस्व वाद और अन्य सिविल वाद जैसे किराया, सुखाधिकार, व्यायादेश और विशिष्ट अनुतोष वादों के लंबित मामलों एवं प्री-लिटिगेशन विवादों का निस्तारण पक्षकारों के आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा। सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के चिन्हांकन एवं निस्तारण को व्यापक स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। लोक अदालत की सफलता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए जिसमें पोस्टर, बैनर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से आमजन को जागरूक किया जाए।