Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeLatest Newsराष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील अर्कवंशी नेJBCL BELAI नाइट क्रिकेट...

राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील अर्कवंशी नेJBCL BELAI नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीज़न-4 का सवर्प्रथम फीता काटकर एवं मैदान पर टॉस उछाल कर प्रतियोगिता का किया शुभारंभ !

राष्ट्रगान गीत बजाकर कार्यक्रम की सुरवात की गई

अब गांव से निकल कर देश व प्रदेश की शान बनेंगे युवा खिलाड़ी-सुनील अर्कवंशी

हरदोई सण्डीला के ग्रामसभा अरसेलिया मजरा बेलई में हो रही जेबीसीएल सीज़न-4 नाइट क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता

में कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मनोज अर्कवंशी दादा ने मुख्यातिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व मंत्री सुनील अर्कवंशी संरक्षक प्रधान प्रतिनिधि उपेन्द्र भदौरिया एवं विशिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव यादव व जिला अध्यक्ष राजीव अर्कवंशी का माला पहनाकर कर स्वागत किया किया!

जेबीसीएल नाइट क्लब मेंबर्स
एवं लखनऊ हॉस्पिटल के डारेक्टर डा. सौरभ सिंह अर्कवंशी ने मुख्य अतिथि सुनील अर्कवंशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया, साथ ही मैच में एक ओवर खेलकर कई शाट लगाए।

संचालन कर रहे डा०श्रीराम अर्कवंशी शास्त्री ने अपनी कविताओं के माध्यम से
बीच-बीच में अपनी कविताओं से मुख्य अतिथि व दर्शकों का मन प्रफुल्लित करते हुए
लोगो में उत्साह भरने का कार्य किया
इस मौके पर सुनील अर्कवंशी ने कहा क्रिकेट आज एक ऐसा खेल है जो पूरी दुनिया मे मशहूर है कोई युवक बना सकता है अपना कॅरियर
बचपन में हर बच्चों का अगर सबसे कोई प्रिय और रुचि रखने वाला खेल होता है तो वह क्रिकेट ही होता है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिससे युवा अपना कॅरियर भी बना सकता है आज प्रदेश व देश ही नहीं दुनिया में क्रिकेट खेलने अपनी अलग पहचान बना रखी है नए-नए खिलाड़ी छोटे से शहर से लेकर बड़े-बड़े शहरों से निकलकर आ रहे हैं जो की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना कैरियर बना रहे है, माता-पिता के साथ अपने शहर और प्रदेश देश का नाम रौशन कर रहे है। अच्छा प्रदर्शन करे कि आने वाले समय में गांव की टीम से निकलकर प्रदेश व देश की टीम में शामिल होकर देश और प्रदेश शहर गांव का नाम रोशन करे।
वहीं Jbcl सीज़न-4 की ओपनिंग टीम
एस आर&एस आर एस ग्रुप लखनऊ टीम कप्तान महेन्द्र सिंह वर्सेज़ स्टार इलैवन अतरौली टीम कप्तान रामू सक्सेना के बीच मुकाबला हुआ जिसमे लखनऊ की टीम ने जीत दर्ज की

इस मौके पर पार्टी के 161 संडीला विधानसभा अध्यक्ष श्री नीरज अर्कवंशी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मो कदीर अहमद,युवामंच जिला अध्यक्ष श्री पुनीत अर्कवंशी तहसील अध्यक्ष जोगराज अर्कवंशी प्रधान श्रीमती अनिता अर्कवंशी प्रधान श्री अतीक अहमद प्रधान श्री रामसुचित्र प्रधान श्री रामकिशोर अर्कवंशी,जिला उपाध्यक्ष विनोद अर्कवंशी राकेश अर्कवंशी पूर्व संस्कृति प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय अर्कवंशी बीडीसी शिवकुमार अर्कवंशी,
डॉ अंशुल ओमर अंकित पांडे अनूप यादव मनोज द्विवेदी अनमोल कस्यप जिला उपाध्यक्ष राहुल अर्कवंशी क्रिकेट कोच श्री अभिषेख सिंह ,पंकज सिंह आदित्य दुर्गेश शनि आसिफ विनय चरन सिंह रविन्द्र नरेंद्र मुन्ना श्यामू युगराज सिंह,सिंह, धर्मदत्त तिवारी कुलदीप अर्कवंशी विपिन वर्मा गौरव बाथम तौहीद, सैफ अली सहित युवा खिलाड़ियों के साथ काफी लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments