बढ़नी रामलीला मंचन के चौथे दिवस पर प्रभु श्री राम ने रावण को मारकर लंका पर विजय प्राप्त किया रामलीला मंचन के रावण वध के रामलीला मैदान बढ़नी मेला का आयोजन हुआ चौथे दिवस की रात्रि में प्रभु श्री राम जी का लंका वापसी के राजस्वरूप में अयोध्या नगरी में राजा राम प्रभु का अभिषेक हुआ अयोध्यावासी में प्रभु श्री राम के स्वागत में अपने घरों में दीप जलाकर उनके स्वागत तैयारी करते हैं लंका की जिम्मेदारी विभीषण को देकर लंका की जिम्मेदारी सौंप कर माता सीता के साथ प्रभु श्री राम की वापसी अयोध्या नगरी में हुआ उसी के उपरांत में नगर वासियों का भीड़ अंतिम दिन में जन सैलाब हुआ राम लीला समिति के प्रबंधक भानु प्रताप सिंह ने बताया हर वर्ष मथुरा वृंदावन से आए व्यास जी मधुर वाणी से प्रभु श्री राम के लीलाओं मंचन का कार्यक्रम करते हैं
राम के आदर्शों को भावुकता पूर्वक देखकर लंका रावण वध के बाद कई महिलाओं की आंखों में आंसू आया व्यास जी द्वारा इस प्रकार का हृदय को छू लेता है इनकी चौपाई को रामलीला समिति के अध्यक्ष सरवन कुमार श्रीवास्तव रामलीला की व्यवस्था को कई सदस्यों ने कहा रामलीला मैदान की बाउंड्री रावण मंच को शीघ्र ही बनना चाहिए इसी का शासन देते हुए रामलीला समिति के प्रबंधक ने कहा जल्दी रामलीला भवन रावण मंच का बनना बहुत जरूरी है कुछ ही कारण की वजह से काम में अरुद्ध है शीघ्र रामलीला मैदान का कार्य संपन्न होगा रामलीला मंचन के चौथे दिवस पर रामलीला कार्यक्रम समाप्त हुआ कार्यक्रम में व्यवस्थापक मनोज पांडे जो हर वर्ष रामलीला की व्यवस्थाओं को देखते हैं रामलीला की अतिक्रमण को हटाने में मदद करते हैं रामलीला की वसूली से रामलीला की व्यवस्था किया जाता है कार्यक्रम में चार दिनों से दिन रात व्यवस्था में बाबू साहब प्रियांशु गुप्ता अभय तिवारी रामलीला समित के सदस्य गण सदस्य लोग दिन-रात लगकर रामलीला कार्यक्रम को संपन्न बनाये