धनघटा थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर मंगलवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खर्चा पेट्रोल पंप के पास एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चार लोग घायल हुए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 18 वर्षीय अंशु उर्फ खुशबू (पुत्री दीप नारायण) की मौत हो गई। टेंपो में सवार श्रद्धालु अयोध्या में राम मंदिर और हनुमान मंदिर के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। टेंपो चालक चंद्रप्रकाश के अनुसार, जैसे ही वह पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, अचानक टेंपो अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हादसे में रामचंद्र (30 वर्ष), उनकी पत्नी सीमा (28 वर्ष) और कैलाश की 16 वर्षीय पुत्री दीपशिखा के पैरों में गंभीर चोटें आईं। घायलों का इलाज जारी है।



