Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeउ0प्र0रामलीला महोत्सव के पांचवें दिन धनुष यज्ञ के उपरांत भगवान श्री राम...

रामलीला महोत्सव के पांचवें दिन धनुष यज्ञ के उपरांत भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली !

श्री आदर्श रामलीला सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में बेलाताल में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव के पांचवें दिन धनुष यज्ञ के उपरांत भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई जहां पर भक्तो नेपुष्प वर्षा कर आरती उतार कर जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत लोगों ने किया ,,देर शाम झंडा बाजार स्थित श्री रामलीला मंच से राम जी की भव्य शोभायात्रा नगर के लिए निकल गई शोभायात्रा की शुरुआत मुख्य मार्ग से जमीदारी तक शोभायात्रा गई जहां भक्तों ने जगह-जगह आरती उतार कर फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया वापसी में यह शोभायात्रा बायपास रोड डेवडीपुरा से होती हुई नरैयापुरा में शोभा यात्रा का भव्य स्वागत हुआ इसके पूर्व श्री आदर्श रामलीला मंच की संरक्षक चौधरी मैथिली शरण जी की अग्रवाल के आवास पर पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी मूर्तियों को उतार कर उनके परिवार जनों ने आरती उतारी एवं श्री राम लक्ष्मण जी पर फूलों की वर्षा की श्री रामलीला मंच की आयोजक कार्यक्रम संयोजक इंद्रपाल रिछारिया के आवास पर भी शोभा यात्रा का स्वागत किया गया जहां भारी संख्या में भक्तों ने प्रभु राम लक्ष्मण जी की आरती उतार कर की विवाह एवं शादी के गीत गाए ,शोभायात्रा में आर एस एस संघ भी सहयोग रहा, शोभा यात्रा में राजेंद्र सिंह परमार ,सुधीर सोनी हरि सोनी ,चिंन्टू सुल्लेरे ,मुकेश अग्रवाल, नारायण नायक बडडे महाराज सौरभ भार्गव मंच के कोषाध्यक्ष बृजभूषण गुप्ता राजेश कुमार चऊदा किल्लू सेठ, सुरेन्द तिवारी रामलीला महोत्सव मंच के संयोजक इंदपाल रिछारिया सहित भारी संख्या में रामलीला मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular