देवरिया,,23 मई।
शासन के निर्देशानुसार “स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय)” के अंतर्गत पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।
यह कार्यक्रम नगर के टाउन हॉल परिसर स्थित शिशु मंदिर मोंटेसरी स्कूल एवं इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में गठित “स्वच्छ सारथी क्लब” के माध्यम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत स्कूल परिसर में साफ-सफाई, ‘3R’ (Reduce, Reuse, Recycle) का महत्व, कचरे का पृथक्करण तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष रूप से छात्रों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंह ने पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन एवं उनके सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर एक महान आदर्श महिला थीं, जिन्होंने समाज कल्याण के अनेक कार्य किए।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी, सफाई निरीक्षक श्रद्धानन्द, राज प्रताप सिंह, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य नीरज शुक्ला एवं इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या नलिनी सिंह, मनीष कुमार श्रीवास्तव, राजन सिंह सहित अन्य शिक्षकगण, कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।