मामलों के निस्तारण में निष्पक्षता के साथ पक्ष-विपक्ष के समक्ष कार्यवाही करते हुए संतुष्ट पूर्ण करें निस्तारण।
निस्तारण की कार्यवाही के स्थलीय फोटोग्राफ के साथ-साथ उपस्थित जन( पक्ष -विपक्ष) द्वारा निस्तारण आख्या पर साक्ष्य के रूप में कराये हस्ताक्षर /करें फोटोग्राफ।
औरैया – जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने मिशन समाधान के अंतर्गत तहसील बिधूना की ग्राम पंचायत बलपुर राजपुर के मजरा कटघोर में पहुंचकर सरोज कुमार पुत्र बादशाह द्वारा दिए गए चकरोड संबंधी विवाद का निरीक्षण कर नपती आदि कराते हुए चकरोड को जेसीबी से निर्धारित स्थान पर चयनित कर बनवाया। जिस पर दोनों पक्षों द्वारा सहमति जताई गई तथा आमजन के आवागमन को सुविधा मिली। उक्त अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम में विद्युत पोल कम होने के कारण विद्युत कनेक्शन लेने में आमजन को परेशानी हो रही है जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि तत्काल विद्युत पोलों को स्थापित कराते हुए जरूरतमंदों को विद्युत कनेक्शन देना सुनिश्चित करें। गांव में खाद के गड्ढों पर अवैध रूप से कब्जे की जानकारी पर उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि खाद के गढडों की भूमि की नपती कराते हुए अवैध कब्जा हटवा कर पात्रता के अनुरूप खाद के गड्ढों का आवंटन कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने गांव में स्थित तालाब पर सौन्दर्यीकरण के नाम पर किए जा रहे कब्जे को संज्ञान में लेते हुए निर्देशित किया कि तालाब की भूमि का चिंहाकन करते हुए चौहद्दी निर्धारित कराकर सौन्दर्यीकरण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित ग्राम वासियों ने अवगत कराया कि सिंचाई हेतु नहर में पानी की उपलब्धता नहीं है जिससे नर्सरी आदि डालने की कार्रवाई में समस्या आ रही है जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र नहर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनाकिया, नायब तहसीलदार बिधूना, लेखपाल, राजस्व व पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।