जश्न-ए-आजादी ट्रस्ट, इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी, शराब बंदी आंदोलन द्वारा संयुक्तरूप देश विदेश के सामाजिक कार्यकर्ता का हुआ सम्मान
फफूंद/औरैया
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित होटल एक कैफे एंड रेस्टोरेंट में जश्न-ए-आजादी ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में जनपद औरैया के युवा सामाजिक कार्यकर्ता आसिफ राईन को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। ज्ञात हो पिछले दिनों ही नगर के विकास के लिए आसिफ राईन ने फफूंद में मंडी समिति निर्माण के लिए मंडी समिति के डिप्टी डायरेक्टर रामजी मिश्र से उनके कार्यालय में मुलाकात को थी।यह कार्यक्रम आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया जिसमें प्रवासी भारतीय/कैनेडियन नागरिक निकहत खान, सफी केरल, आसिफ राईन औरैया,गाजीपुर, मुहम्मद फरमान जालौन,लखीमपुर लखनऊ समेत लोग शामिल हुए। जिसमें राष्ट्रीय पर्व को स्वतंत्रता पखवाड़े’ के रूप में मनाने की घोषणा की गई, जिसका उद्देश्य देशभक्ति और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है।औरैया के कस्बा फफूंद के मूल निवासी इस युवा सामाजिक कार्यकर्ता ने शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक समानता जैसे क्षेत्रों में अपने कार्यों से न केवल अपने जिले बल्कि पूरे प्रदेश में एक मिसाल कायम की है।
एक होटल कैफे का यह समारोह न केवल सम्मानित व्यक्तियों के लिए, बल्कि सभी उपस्थित लोगों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा। साथ ही एकत्र लोगो ने सात दिवसीय जश्न ए आजादी को मनाने का संकल्प लिया। शराब बंदी आंदोलन के अध्यक्ष मुर्तजा सिद्दीकी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। आसिफ राईन को सम्मानित किया जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष मुहम्मद अनवर कुरैशी,सभासद मुईनुद्दीन राईन,शब्बीर कुरैशी,ओमबाबू तिवारी,छोटा यादव,सलीम मेव,मु असलम आदि ने हर्ष व्यक्त कर मुबारकबाद दी।