Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeLatest Newsरबी अभियान 2024-25 में उर्वरक वितरण हेतु जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश...

रबी अभियान 2024-25 में उर्वरक वितरण हेतु जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश !

देवरिया,, 09 नवंबर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने रबी अभियान 2024-25 के अंतर्गत कृषकों के लिए फास्फेटिक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रबंधक पीसीएफ को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उर्वरकों की मांग के मद्देनजर समितियों द्वारा की गई मांग के आधार पर प्रीपोजिशनिंग योजना के तहत भंडारित स्टॉक का वितरण शीघ्रता से किया जाए। इसके तहत 467 मैटिक टन अवशेष डीएपी स्टॉक, 192 मैटिक टन सामान्य डीएपी स्टॉक और 232 मैटिक टन सामान्य एनपीएस स्टॉक का आवंटन निर्धारित वितरण योजना के अनुसार जनहित और कृषकहित में किया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि समितियों के खातों में उपलब्ध क्रेडिट बैलेंस के आधार पर उर्वरकों का त्वरित वितरण किया जाए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि डीएपी उर्वरक की बिक्री 1350 रुपये प्रति बोरी (50 किलोग्राम), एनपीएस (20:20:0:13) की बिक्री 1200 रुपये प्रति बोरी (50 किलोग्राम) और नैनो डीएपी की बिक्री 600 रुपये प्रति बोतल (500 एमएल) की दर पर की जाएगी। कृषकों को पारदर्शी तरीके से उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए बिक्री केंद्रों पर लेखपालों की तैनाती की गई है। लेखपालों की उपस्थिति में ही उर्वरकों का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि वितरण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके और कृषकों को शीघ्र तथा उचित दर पर उर्वरक मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular