औरैया,कानपुर देहात। कानपुर देहात क्षेत्र की सिकंदरा तहसील क्षेत्र के ग्राम मुराबरक में अनिरुद्ध राजपूत के यहाँ चल रही श्रीमद्भागवत कथा में सतेन्द्र सेंगर “राष्ट्रीय अध्यक्ष” मीडिया अधिकार मंच भारत व योगाचार्य अनिलराजपूत जिला कोऑर्डिनेटर भारतीय शिक्षा बोर्ड जनपद औरैया, प्रदेश संगठन मंत्री उ.प्र. सहित धर्मेंद्र राजपूत सिंकदरा ने श्रीमद भागवत कथा की प्रवक्ता साध्वी रचना प्रणव जी पुष्प माला, भगवान राम दरवार प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुये सम्मानित किया। इसी दौरान श्रीमद्भागवत कथा की प्रवक्ता साध्वी रचना प्रणव ने मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष के गले में पटका डालकर सम्मानित किया। बताते चलें कि श्रीमद भागवत कथा 17 मार्च 2025 को कलस यात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ था तथा 23 मार्च को समापन एवं 24 मार्च 2025 को भंडारा होगा, कार्यक्रम आयोजन अनिरुद्ध राजपूत जोकि मीडिया अधिकार मंच भारत के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कानपुर देहात से है, कथा के मुख्य श्रोता के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी राजपूत महासभा भूपेंद्र सिंह लोधी, अनिरुद्ध राजपूत की माँ विमला देवी तथा पिता अवधेश प्रताप सिंह सहित सभी बन्धुवांधव एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहें।