Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeLatest Newsयुवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी हेतु किया गया प्रशिक्षित : जिलाधिकारी दिव्या मित्तल...

युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी हेतु किया गया प्रशिक्षित : जिलाधिकारी दिव्या मित्तल !

देवरिया, जनपद देवरिया के विकास खण्ड भागलपुर एवं लार में आज ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और ग्राम विकास में सहभागिता हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के नेतृत्व में आयोजित इन प्रशिक्षणों का उद्देश्य था युवाओं को समाज के प्रति दायित्वबोध कराना और उन्हें गांव के विकास में सक्रिय भागीदार बनाना। भागलपुर विकास खण्ड में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा, “गांव के विकास में युवाओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यदि युवा जागरूक होंगे तो योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव होगा और समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।”

लार विकास खण्ड में आयोजित “कर्तव्य बोध प्रेरणा प्रशिक्षण” में युवाओं को गांव के समयबद्ध और समावेशी विकास में सहयोग के लिए प्रेरित किया गया। यह संदेश दिया गया कि “आपका सक्रिय सहयोग ही गांव को आत्मनिर्भर एवं उन्नत बनाएगा।” जिलाधिकारी ने युवाओं से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं को गांव-गांव और घर-घर तक पहुँचाने में सहयोग करें और समाज में जागरूकता की मशाल बनें। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन युवाओं के साथ मिलकर गांवों के समग्र विकास के लिए कटिबद्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments