पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है । ऐसे में तनाव को देखते हुए युद्ध जैसी किसी भी विभीषिका से निपटने के लिए पूरे देश मे मॉक ड्रिल का अभ्यास किया जा रहा है। इसी क्रम में संतकबीरनगर जिले में भी प्रशासन ने सिविल डिफेंस,पुलिस स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन टीम के साथ शहर के एच आर इंटर कालेज में मॉक ड्रिल का अभ्य्यास किया और आपातकालीन हालात में नागरिकों की सुरक्षा की तैयारियों को भी परखा गया। इस दौरान स्कूली बच्चों और नागरिकों को सुरक्षा और बचाव के प्रति जागरूक किया गया । मॉक ड्रिल में बच्चों को हमले से बचाव के साथ सतर्क रहने के लिए प्रशिक्षित भी किया गया।