संतकबीरनगर
मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज, खलीलाबाद में चल रहे समर कैंप के चौथे दिन छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास को केंद्र में रखते हुए योग, व्यायाम और कैरियर गाइडेंस की गतिविधियों का आयोजन किया गया।
योग एवं व्यायाम प्रशिक्षक हनुमंत कुमार गुप्ता ने छात्रों को योगाभ्यास और व्यायाम की विभिन्न क्रियाएं सिखाईं, जिससे छात्रों को शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने के महत्व की जानकारी दी गई। वहीं, कॉलेज के शिक्षक क़ाज़ी मोहम्मद साकिब रहमान द्वारा कैरियर गाइडेंस से संबंधित गतिविधियाँ संचालित की गईं, जिनमें छात्रों को उनके भविष्य की दिशा तय करने के लिए उपयोगी सुझाव व मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
इस आयोजन में कुल 63 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी प्रतिभागी छात्रों और उपस्थित शिक्षकों को जलपान कराया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान, क़ाज़ी मो. साकिब रहमान, कार्यालय सहायक फुज़ैल अख्तर खान और रुबीना बानो, साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण कमरुद्दीन, मो. आसिफ और फिरोज़ खान उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान ने बताया कि समर कैंप के माध्यम से छात्रों को शैक्षणिक के साथ-साथ मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है, और आगे भी इसी क्रम में कई रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।