देवरिया,जनपद में आगामी मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के नेतृत्व में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री जैनेंद्र सिंह सहित जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। फ्लैग मार्च तहसील रोड, स्टेशन रोड, अलीनगर, मोतीलाल रोड, अंसारी रोड होते हुए सुभाष चौक पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के माध्यम से आम नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि मोहर्रम पर्व के दौरान जनपद में शांति, सुरक्षा एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद एवं सतर्क है।
फ्लैग मार्च में अधिशासी अभियंता (विद्युत), अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवरिया, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवरिया तथा पुलिस बल के जवान बड़ी संख्या में शामिल रहे। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, जल व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा के सभी पहलुओं का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को स्पष्ट निर्देश दिए कि मोहर्रम पर्व से पूर्व ताजिया मार्गों की समुचित सफाई सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही अधिशासी अभियंता (विद्युत) को निर्देशित किया कि ताजिया जुलूस के रूट पर कहीं भी झूलते या खराब विद्युत तार न रहें, उन्हें तत्काल दुरुस्त कराया जाए ताकि जुलूस में किसी प्रकार की कोई बाधा या दुर्घटना की संभावना न रहे।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल प्रशासन अथवा पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए हर स्तर पर समुचित तैयारी समय से पूर्ण कराई जाए।