Thursday, October 16, 2025
spot_img
HomeLatest Newsमेंहदावल थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के...

मेंहदावल थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना ने सोमवार देर रात थाना मेंहदावल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, बैरक, मालखाना, शस्त्रागार, बंदीगृह और महिला हेल्प डेस्क समेत तमाम व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।
एसपी मीना ने थाना कार्यालय में रखे विभिन्न अभिलेखों जैसे—आर्डर बुक न्यायालय, कुर्की/NBW रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, त्यौहार और भूमि विवाद रजिस्टर समेत सभी अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रजिस्टरों की नियमित निगरानी से पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और तत्परता बनी रहती है।


निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क की स्थिति का भी जायज़ा लिया गया। एसपी ने वहां तैनात महिला पुलिस कर्मी को निर्देशित किया कि आने वाली महिला फरियादियों की समस्याएं सहानुभूति पूर्वक सुनते हुए शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, पीआरओ दुर्गेश कुमार पाण्डेय समेत थाना में तैनात समस्त पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments