Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeLatest Newsमुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत जनपद के 90 लाभार्थियों को...

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत जनपद के 90 लाभार्थियों को ₹4.3 करोड़ की सहायता राशि वितरित !

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण तहसील सभागार में सम्पन्न

देवरिया,,उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज जनपद अंबेडकर नगर से मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सदर तहसील के सभागार में किया गया, जिसमें सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और उनकी सुरक्षा व सम्मान सरकार की प्राथमिकता है। यह योजना संकट की घड़ी में उनके परिवारों को संबल प्रदान करती है। यह न केवल आर्थिक सहायता है, बल्कि प्रदेश सरकार की संवेदनशील सोच और जनहित के प्रति उसके समर्पण की मिसाल भी है।

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने जानकारी दी कि देवरिया जनपद में योजना के अंतर्गत चयनित 90 लाभार्थियों को ₹4.30 करोड़ की सहायता राशि वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित यह योजना किसानों के लिए एक भरोसेमंद सुरक्षा कवच है, जिससे जरूरतमंद परिवारों को समय पर सहायता प्राप्त हो रही है।

कार्यक्रम के दौरान एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, सीआरओ जेआर चौधरी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम श्रुति शर्मा सहित तहसील एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण तथा लाभार्थी परिवार भी उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को आत्मीयता से सुना और योजना के प्रति सरकार की संवेदनशीलता की सराहना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments