Sunday, October 19, 2025
spot_img
HomeLatest Newsमुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का जनपद में हो रहा व्यापक प्रचार-प्रसार, अब...

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का जनपद में हो रहा व्यापक प्रचार-प्रसार, अब तक 14 हजार से अधिक बालिकाएं हो चुकी हैं लाभान्वित।

संत कबीर नगर, 07 मई 2025 (सिटी समाचार डिजिटल)।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत जनपद में बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने के उद्देश्य से निरंतर कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र ने बताया कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके।

प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, लिंगभेद और बालिकाओं के प्रति नकारात्मक सोच को समाप्त करना है। वर्ष 2019 से संचालित इस योजना के तहत प्रदेश सरकार बालिकाओं को छह चरणों में आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।

योजना के अंतर्गत:

प्रथम श्रेणी: जन्म के समय (0-1 वर्ष) – ₹5000

द्वितीय श्रेणी: 1-2 वर्ष के बीच टीकाकरण पर – ₹2000

तृतीय श्रेणी: कक्षा 1 में प्रवेश (4-8 वर्ष) – ₹3000

चतुर्थ श्रेणी: कक्षा 6 में प्रवेश (9-14 वर्ष) – ₹3000

पंचम श्रेणी: कक्षा 9 में प्रवेश (13-17 वर्ष) – ₹5000

षष्ठम श्रेणी: इंटरमीडिएट के बाद स्नातक/डिप्लोमा में प्रवेश – ₹7000 प्रदान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि जनपद संत कबीर नगर में वर्ष 2019 से अब तक कुल 14,491 बालिकाओं को योजना का लाभ मिल चुका है। वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 537 बालिकाओं को लाभान्वित करने हेतु जिला स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति से स्वीकृति प्राप्त कर भुगतान हेतु प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है।

यह योजना न केवल बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने में मददगार है, बल्कि समाज में समानता और शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments