Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsमुख्यमंत्री आवास पर नपं की समस्याओं को लेकर सीएम से की मुलाकात...

मुख्यमंत्री आवास पर नपं की समस्याओं को लेकर सीएम से की मुलाकात सुनील अग्रहरि चेयरमैन ने नगर पंचायत के विकास के लिए कई सूत्रों का ज्ञापन दिए !

मुख्यमंत्री के आवास पर सोमवार के दिन नगर पंचायत बढ़नी के चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सीएम से मुलाकात के दौरान चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने आशीर्वाद लेते हुए प्रभु राम का फोटो जड़ित फ्रेम दिया मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने नगर पंचायत की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत बढ़नी में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति हेतु वार्ड नं0-7 बढ़नी खास में वार्डवासियों के घर के ऊपर संचालित 11000 लाईन की तार हटाये जाने व वार्ड नं0-7 में रेलवे फाटक के बगल की जर्जर सड़क को बनवाये जाने के सम्बन्ध में के साथ नपं बढ़नी कार्यालय के बगल दयानन्द लघु माध्यमिक विद्यालय (सहायता प्राप्त) तथा आर्यकन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
और आर्यकन्या प्राइमरी
पाठशाला (गैर सहायता प्राप्त) शिक्षण संस्थान श्री दयानन्द सरस्वती शिक्षा समिति (आर्य समाज) चट्टी बाजार बढ़नी लेकर विद्यालय भवन को नपं बढ़नी द्वारा कस्बे के बाहर भूमि व भवन उपलब्ध कराकर स्थानान्तरण की अनुमति के सम्बन्ध के साथ ही नपं बढ़नी में एक भी पार्क न होने, स्मार्ट
क्लास कम्प्यूटर की शिक्षा तथा पढ़ने या तैयारी करने के लिए कोई लाइब्रेरी न होने, नेपाल देश से सटे होने पर नेटवर्क की भी समस्या होने के कारण बच्चे पढाई की तैयारी को लेकर हाईटेक लाइब्रेरी न होने सहित एक पोखरा जहां छठ पूजा, कथा, भागवत व कई मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है, जिसका सुन्दरीकरण करना, नपं बढ़नी बाजार द्वारा सीमा विस्तार से सम्बन्धित पत्रावली शासन में पहुंचाया जायें और नपं बढ़नी में नजदीकी स्वास्थ्य सेवा को लेकर प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की ब्यवस्था, नगर पंचायत में आंगनवाडी भवन में अभाव की ब्यवस्था आदि समस्याओं को लेकर विस्तार से बताया। वहीं सीएम ने समस्त मांग पत्रों के निस्तारण हेतु अश्वासन भी दिया। इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments