महोबा: पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में जनपद में चल रहे यातायात माह (नवंबर) के अवसर पर महोबा पुलिस ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया।
आज थाना कुलपहाड़ क्षेत्र के गोंदी चौराहा पर जनपदीय यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राधेश्याम वर्मा और थाना कुलपहाड़ पुलिस तथा यातायात टीम के साथ मिलकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान चार-पहिया, तीन-पहिया और दोपहिया वाहनों पर यातायात जागरूकता स्टीकर चस्पा किए गए। साथ ही स्कूली छात्रों को यातायात जागरूकता पम्पलेट वितरित किए गए, ताकि वे सुरक्षित सड़क उपयोग के महत्व को समझें। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप चिपकाया गया, जिससे रात के समय वाहनों की दृश्यता बढ़े और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
महोबा पुलिस ने कहा कि यह प्रयास जनपद में सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करें।



