Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsमहिला थाना द्वारा 04 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता !

महिला थाना द्वारा 04 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता !

संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पूनम मौर्या* एवं नियुक्त सदस्य महिलाअंसारी* के अध्यक्षता में 04 मामला आया । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।

  1. प्रथम पक्ष – अनुपम पाण्डेय पत्नी नवनीत पाण्डे निवासी ग्राम अतरी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
    द्वितीय पक्ष – नवनीत पाण्डे पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी ग्राम अतरी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनग के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
  2. प्रथम पक्ष – पूजा गुप्ता पत्नी अंकुश गुप्ता पुत्री महुलीखास थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।
    द्वितीय पक्ष – अंकुश गुप्ता साकिन सरसई कास्त कुशफरा थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
  3. प्रथम पक्ष – सीमा पत्नी पिन्टु साकिन नैनाइनला थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।
    द्वितीय पक्ष – पिन्टु पुत्र राजाराम साकिन नैनाइनला थाना महुली जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों साथ रहने को राजी हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments