संतकबीरनगर जिले के मेहदावल स्थित भडारी (हावपुर),गांव में परम देशभक्त और महान शूरवीर महाराणा प्रताप की जयंती पर शुक्रवार को करूणानिधान मैरेज हॉल, हावपुर भडारी में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति की भावना और क्षत्रिय गौरव का अद्वितीय संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मेहदावल विधायक माननीय अनिल त्रिपाठी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में यूथ आइकन अवॉर्डी व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सिसोदिया उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. संजय सिंह (जिलाध्यक्ष, राजपूत करणी सेना), हरिओम सिंह अंकित, सूरज सिंह, दिलीप सिंह, क्रांति सिंह, अंशुमान सिंह, आशीष मिश्रा, अजीत पाल, और अन्य कई गणमान्य उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत और समाज के वृद्धजनों को मंच पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर
मुख्य अतिथि प्रदीप सिसोदिया ने कहा, “राणा प्रताप सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं। उनका जीवन देशभक्ति, त्याग और मातृभूमि के लिए संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने जंगलों में रहकर भी अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की। आज के युवाओं को राणा प्रताप से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने राणा प्रताप की मूर्ति स्थापना की मांग पर घोषणा करते हुए कहा, “मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में महाराणा प्रताप की प्रतिमा इस वर्ष स्थापित करूंगा। यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात होगी।”
राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने कहा, “राणा प्रताप युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं