युवा किसान खेती में कई शोध कर रहे हैं ऐसे ही बिहार के गया के कुछ किसान एक खेती से निकले कचरे का इस्तेमाल दूसरी खेती में करके वेस्ट का सही इस्तेमाल करके अच्छी कमाई भी कर रहे हैं. आपने मशरूम की खेती से कमाई के बारे में सुना होगा. जिन लोगों के पास खेत नहीं है वे भी केवल एक कमरे में मशरूम उगाकर जबरदस्त कमाई कर रहे हैं. अब किसान केवल मशरूम की खेती से ही नहीं बल्कि इसके कचरे से भी कमाई कर रहे हैं.
खेती में नई-नई तकनीकों से कमाई
युवा किसान खेती में कई शोध कर रहे हैं ऐसे ही बिहार के गया के कुछ किसान एक खेती से निकले कचरे का इस्तेमाल दूसरी खेती में करके वेस्ट का सही इस्तेमाल करके अच्छी कमाई भी कर रहे हैं. कुछ किसान मशरूम उगाने में इस्तेमाल हुए कंपोस्ट बैग में सब्जियों को उगा रहे हैं.
सब्जियों की गुणवत्ता नहीं होगी प्रभावित
पहले इन बैग को ऐसे ही फेंक दिया जाता था, जिससे पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ता है. लेकिन अब उन बैग में सब्जियां भी उगाई जा रही है. इसके अलावा मशरूम उगाने के बाद जो वेस्ट निकलता है उसमें भी खीरा, करेला जैसी सब्जियां उगाई जा रही है. इससे सब्जियों को उगाने के लिए न ही रासायनिक खाद खरीदने की आवश्यकता होगी और न सब्जियों की गुणवत्ता प्रभावित होगी.मशरूम के वेस्ट को कई किसान सीधे खेत में नहीं डालकर छत पर डाल रहे हैं और उसमें सब्जियां उगा रहे हैं. जिससे सब्जियां उगाकर किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं. साथ ही ऐसा करके गर्मियों के मौसम में घरों का तापमान भी नियंत्रित रहता है.