राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बहरिया में स्थित गुलशने- ऐ -अजमेर मदरसा के आवासी विद्यालय में उपस्थित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया उसके उपरांत तम्बाकू नियंत्रण प्रोग्राम किया गया व उससे होंने वाली बीमारी के बारे में एवं रोकथाम के बारे में बच्चों को बताया गया और बच्चों से सवाल जबाब किया गया उसके उपरांत बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया प्रथम पुरस्कार ज़ुल्फकार अहमद द्वितीय पुरस्कार मोहम्मद आतिफ क्लास आठ एवं तृतीय पुरस्कार जुबेरा बानों क्लास छः को दिया गया राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभारी में बहरिया डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. मयंक शाहू नेत्र अखिलेश सिंह ए एन एम पूजा पाण्डेय मदरसा के प्रिंसिपल एवं अध्यापक लोग उपस्थित रहे।