लहरपुर सीतापुर चुनाव आयोग द्वारा संचालित मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान अपने अंतिम पड़ाव की ओर है जिसमें सभी B.L.O. और भाजपा के B.L.A.2 सम्पर्क कर के फॉर्म भरा रहे थे लेकिन कार्यक्रम अंतिम चरण के करीब होते होते भारतीय जनता पार्टी मंडल शाहपुर के मण्डल अध्यक्ष अशोक वर्मा और शाहपुर के पालक के रूप में हरगांव शुगर मिल के चेयर मैन दिनेश मिश्र मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के संयोजक आलोक पाण्डेय ने आज शक्ति केंद्र समौदीडीह और भदफर के 16 बूथो पर जाकर स्थित देखी और अपने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि सभी लोग राष्ट्र हित में सहयोग करे जिससे अधिक से अधिक फॉर्म जमा हो सके और बूथ वार जिन लोगों को जिम्मेदारी दी गई उनमें प्रमुख रूप से हरे राम दीक्षित इंद्रेश वर्मा विश्वनाथ तिवारी अमित त्रिवेदी
धर्मेंद्र दीक्षित मनोज चौहान राकेश कुमार अनुज वर्मा विनोद शुक्ला सियानन्द मिश्र विमल मिश्रा , रानी मिश्रा प्रेम सागर जीत त्रिवेदी पुजारी कुलदीप भार्गव श्याम सुंदर मनीष जायसवाल सहित अन्य लोगों को घर घर संपर्क करके जो फॉर्म नहीं जमा हुए उनको अधिक से अधिक फॉर्म जमा कराए और संबंधित अधिकारियों का सहयोग करे



