04 दिसंबर तक बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र कराए जमा, 09 दिसंबर, 2025 से 08 जनवरी, 2026 के मध्य प्राप्त की जाएगी दावे और आपत्तियां।
औरैया उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अविनाश चन्द्र मौर्य ने जनपद के सभी मतदाताओं को अवगत कराया है कि जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण – 2026 कार्यक्रम संचालित है। जिसके अंतर्गत दिनांक 04 दिसंबर, 2025 तक नियुक्त बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे तथा उनका संग्रहण भी करेंगे, दिनांक 09 दिसंबर, 2025 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा, दिनांक 09 दिसंबर, 2025 से 08 जनवरी, 2026 के मध्य दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी, दिनांक 09 दिसंबर, 2025 से 31 जनवरी, 2026 के मध्य नोटिस सत्यापन (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन) गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावे और आपत्तियों के निस्तारण की कार्यवाही की जाएगी तथा
दिनांक 07 फरवरी, 2026 को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने उपरोक्त कार्यक्रम की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये जनपद के समस्त मतदाताओं को सूचित किया है कि प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम में मतदाताओं की सहायता हेतु गणना अवधि से जिला निर्वाचन कार्यालय, औरैया में निर्वाचन कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष संख्या- 05683-249533/ 1950 है। जो कि 24 घण्टे कियाशील रहेगा। उक्त के अतिरिक्त विधानसभा वार संबंधित तहसील परिसर में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जहां मतदाता संपर्क कर अपनी जिज्ञासा का निराकरण करा सकते हैं।



