बघौली ब्लाक के ग्राम पंचायत भगवानपुर में जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा उपायुक्त के नेतृत्व में संयुक्त जांच कमेटी द्वारा गठित टीम ने विगत 21 अक्टूबर को स्थलीय सत्यापन निरीक्षण कर 22 अक्टूबर को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर दिये जाने के एक माह बाद भी प्रधान रामबृक्ष भ्रष्टाचार में सिद्ध हो जाने के बाद भी प्रधान रामबृक्ष के विरुद्ध कोई कार्यवाही अभी तक नहीं किया गया हैं भ्रष्टाचारी प्रधान रामबृक्ष को बर्खास्त करने के लिये जिलाधिकारी कार्यालय पर हजारों लोगों द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन करने की रणनीति बना लिया गया हैं जिसकी तिथि जल्द ही घोषणा करके जिलाधिकारी कार्यालय पर हजारों लोगों द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन प्रारम्भ किया जायेगा उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेश कुमार राजभर ने ग्रामीणों की बैठक करके विचार विमर्श कर अनिश्चितकालीन अनशन की घोषणा किया एवं अनिश्चितकालीन अनशन में हजारों लोगों के शामिल होने की रणनीति बना लिये जाने की बात कही हैं और रणनीति की खुलासा करने से इन्कार करते हुये बताया कि तिथि एवं रणनीति का खुलासा बाद में किया जायेगा शैलेश कुमार राजभर ग्राम पंचायत भगवानपुर के निवासी हैं और भगवानपुर से सन् 2000 में क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित भी हो चूके हैं एवं असनहरा खास घाट कठिनाइयां नदी में पुल निर्माण हेतु तीन तीन बार पचपन दिन रात का जल सत्याग्रह आन्दोलन और गोनहा घाट पक्का पुल के एप्रोच सड़क हेतु चार बार जल सत्याग्रह आन्दोलन दरही घाट पक्का पुल के लिये दो बार जल सत्याग्रह आन्दोलन करमैनी मेहदावल सड़क एवं एम बी डी बांध निर्माण आदि जनहित के दर्जनों परियोजनाओं हेतु सड़क सत्याग्रह/वन सत्याग्रह/जल समाधि/जल सत्याग्रह आन्दोलन करनें के साथ ही जंतर-मंतर संसद भवन नई दिल्ली में भी हजारों लोगों का नेतृत्व करते हुये धरना दे चुके हैं एवं जल सत्याग्रह आन्दोलन के अध्यक्ष होने के साथ ही अखिल भारतीय राजभर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं।