कदौरा जालौन
14 अप्रैल को डाक्टर अम्बेडकर की जयंती है,जिसकी पूर्व संध्या पर नगर के महंत भगवत विशाल इंटर कॉलेज में देर शाम पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि शिवहरे, भाजपा नेता महेश गुप्त “गुड्डा”,जिला प्रचारक शिवम जी,जिला कार्यवाह गौतम त्रिपाठी सहित सभी स्वयसेवक अपनी अपनी गणवेश में एकत्रित हो गए,जहां से चिलपुरा,फर्राशखाना, बाजार, सब्जीमंडी,हवेली, गाडीखाना,बस स्टेंड,इस्लामाबाद,अम्बेडकर नगर,पुराना थाना,पुरवा,होते हुए इंटर कॉलेज में एक सभा के रूप में समापन हो गया,जहां पर जिला कार्यवाह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय नववर्ष की प्रतिपदा में बहुत सारे महा पुरुषों का जन्म हुआ है,प्रकृति भी इस समय सुंदरता बिखेर रहीं होती है,समाज का हर वर्ग प्रसन्न होता है तभी हिन्दू नव वर्ष का आगमन होता है,उन्होंने डॉक्टर अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपनी योग्यता के बल पर तात्कालिक सामाजिक बुराइयों से संघर्ष कर एकजुट किया !
पथ संचलन के आगे एक वाहन पर डॉक्टर हेडगेवार , गुरु गोलवरकर एवं भारत माता का चित्र लगा कर संघ के बैंड की धुन पर ध्रुव जी,वीरेंद्र जी,सुधाकर चतुर्वेदी,हेमंत साहू, बब्लू शुक्ला,देवीदास सिंधी,कमलेश पुरवार, सहित सभी कदमताल मिलाकर चल रहे थे,नगर के कई स्थानों पर स्वयसेवको पर पुष्प वर्षा भी की गई,सुरक्षा व्यवस्था हेतु थाना प्रभारी विकास सिंह सहित पुलिस व्यवस्था मौजूद रहीं!