भाजपा किसान मोर्चा देवरिया नगर मण्डल द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक मंगल पांडेय जी के जयंती के अवसर पर चकीयवा चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में किसान मोर्चा पदाधिकारियो ने शहीद मंगल पांडेय के चित्र पर पुष्पांजलि कर उनको नमन किया।
इस अवसर पर उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि मंगल पाण्डेय भारत की आजादी की पहली चिंगारी थे,1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ पहले बड़े विद्रोह की चिंगारी जलाई थी, 29 मार्च 1857 को उन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ बिगुल बजाया था।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में अमर शहीद मंगल पांडेय का बलिदान सदैव याद किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अम्बिकेश पाण्डेय, डॉ विनोद पाण्डेय, विजेंद्र चौहान, वीरेंद्र पाठक,विजय कुशवाहा,अरुण मिश्र उपस्थित रहे।