एच.आर. इंटर कॉलेज, खलीलाबाद के लिए शनिवार का दिन इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया जब कॉलेज के पूर्व छात्र और अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मनोवैज्ञानिक डॉ. आलोक कुमार मिश्रा ने नवीन भवन की आधारशिला रखी। यह भवन आठ कक्षाओं समेत अनेक आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और उत्तर प्रदेश सरकार की ‘अलंकार परियोजना’ के तहत 80% सरकारी सहायता और 20% विद्यालय निधि से निर्मित किया जा रहा है।
भूतपूर्व छात्र, अब प्रेरणा स्रोत
डॉ. मिश्रा वर्ष 1990 से 1993 तक इसी कॉलेज के छात्र रहे हैं। आज वे भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली में संयुक्त सचिव हैं और एम्स, दिल्ली से पोस्ट-डॉक्टोरल शोध कर चुके हैं। उन्होंने विराट कोहली, दलाई लामा, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जैसे विश्वविख्यात व्यक्तित्वों का ब्रेन एनालिसिस किया है। अमेरिका में 2008 में बराक ओबामा की चुनावी टीम में मनोवैज्ञानिक सलाहकार के तौर पर उनकी भूमिका रही थी।
विधिवत पूजन से हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे भूमि पूजन से हुआ। डॉ. मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रथम ईंट रखी। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य श्री अरुण कुमार ओझा और प्रबंधक श्री अमरनाथ रुंगटा ने उनका पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया।
एनसीसी कैडेट्स को किया संबोधित
डॉ. मिश्रा ने कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स को भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “एनसीसी से जुड़ना गर्व की बात है। आज के युवा अनुशासन और राष्ट्रसेवा में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं।” कैप्टन डॉ. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में कैडेट्स ने उन्हें सलामी दी।
पुराने मित्रों से मिलन
डॉ. मिश्रा ने अपने सहपाठियों से भी मुलाकात की।