Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsभारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा देवरिया द्वारावीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस समारोह...

भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा देवरिया द्वारावीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस समारोह !

आज दिनांक 24 जन, 2025 मंगलवार को देवरिया क्लब के प्रांगण में प्रातः 10:00 बजे से भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा, देवरिया के तत्वाधान में वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस समारोह शौर्य दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लासपूर्वक मनाते हुए शहर में शानदार शोभायात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में गोंडी धर्माचार्यों द्वारा गोंडी विधि विधान से पूजा पाठ करते हुए वीरांगना महारानी दुर्गावती के चित्र पर पुष्पों की माला चढ़ाकर जिलाध्यक्ष श्री मुंशी प्रसाद गोंड द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी, देवरिया श्रीमती दिव्या मित्तल के द्वारा वीरांगना महारानी दुर्गावती के चित्र पर पुष्पों की माला चढ़ाकर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी महोदया ने हाथी – घोड़ों और आदिवासी नृत्य से सुसज्जित वीरांगना महारानी दुर्गावती की शानदार और जानदार शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो सुभाष चौक, कोतवाली रोड, जलकल रोड, मेडिकल कॉलेज, कचहरी और सिविल लाइंस होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर आकर समाप्त हो गई।
जिलाध्यक्ष श्री मुंशी प्रसाद गोंड ने अपने संबोधन के माध्यम से बताया कि वीरांगना महारानी दुर्गावती गोंडवाना साम्राज्य एवं अखण्ड भारत देश की रक्षा के लिए मुगलों से लड़ते हुए 24 जून, 1564 को शहीद हो गईं। जिलाध्यक्ष जी ने अपने संबोधन में आगे बताया कि जो समाज अपनी धर्म – संस्कृति तथा गौरवशाली इतिहास को भूल जाता है, उसका वज़ूद मिट जाता है। इसलिए यह आवश्यक है कि हमें अपनी धर्म – संस्कृति एवं गौरवशाली इतिहास को बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित होना पड़ेगा।


जिलाध्यक्ष श्री मुंशी प्रसाद गोंड ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के माध्यम से उतर प्रदेश सरकार को संबोधित एक पत्रक भी दिया, जिसमें उन्होंने सरकार से मांग किया कि गोंड जाति को संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जनजाति घोषित किया जाए। भारत सरकार की तरह उत्तर प्रदेश में भी अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन किया जाय। उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों के कल्याण के लिए अनुसूचित जनजाति एवं विकास निगम की स्थापना की जाय। स्थानीय स्तर पर नौकरियों में अनुसूचित जाति की तरह अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाय तथा भारत सरकार की तरह उत्तर प्रदेश में भी आरक्षण कोटा 7.5 प्रतिशत किया जाए। अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा, उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री रामधनी गोंड ने अपने सबोधन में सरकार की प्रशंसा करते हए बताया कि आज उत्तर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है, जो आदिवासियों की शैक्षिक सामाजिक आर्थिक विकास और संवैधानिक सुरक्षाओं के लिए कटिबंध है। बतौर मुख्य अतिथि माननीय सुरेन्द्र चौरसिया जी विधायक, रामपुर कारखाना ने कार्यक्रम में गोंड आदिवासी समाज की उपस्थिति को देखते हुए हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि मैं आशा और विश्वास दिलाता हूं कि जनपद में गोंड आदिवासी समाज की प्रत्येक समस्याओं और आवश्यकताओं की तरफ़ सरकार का ध्यान आकृष्ट कराकर इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने की भरपूर प्रयास करूंगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री जयनाथ कुशवाहा उर्फ़ गुड्डन ने अपने सबोधन में बताया कि गोंड समाज के जिलाध्यक्ष श्री मुंशी प्रसाद गोंड ने अपने समाज की लगभग हर समस्याओं को लेकर मुझसे और पूर्व सांसद बड़े भाई रविंदर कुशवाहा जी से आज भी बराबर मिलते रहते हैं, जिसका समाधान करवाने का अपने स्तर से हर संभव प्रयास किया जाता है। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष श्री बैजनाथ गोंड और श्री ओमप्रकाश गोंड सहित अनेक वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के इस अवसर पर रामविलास आर्य गोंड, अंबिका गोंड, जयप्रकाश गोंड, ब्रह्मानंद गोंड, जयनन्द प्रसाद गोंड, राधेश्याम गोंड, वीर बहादुर गोंड, मदन गोंड, रामाश्रय गोंड, रामशृंगार गोंड, नरेन्द्र गोंड, हृदयानंद गोंड, गोविंद गोंड, अशोक कुमार गोंड, पिंटू गोंड, त्रिलोकीनाथ गोंड, विनोद कुमार गोंड, भरदुल गोंड, हरेंद्र गोंड, ध्रुपदेव शाह, गिरजा शंकर गोंड, पप्पू गोंड, नवीन गोंड, दरोगा गोंड, लालचंद गोंड, जितेंद्र गोंड, सीमा गोंड, शीला गोंड, डॉ कलावती गोंड और व्यासमुनि गोंड सहित हजारों की संख्या में गोंड आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव श्री प्रेम कुमार शाह ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments