संतकबीरनगर। ब्लूमिंग बड्स स्कूल एवं कंगारू किड्स प्री प्राइमरी स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद में कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के बच्चों का समर कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभा सेवा समिति के चेयरमैन विनय कुमार चतुर्वेदी के द्वारा किया गया। समर कैंप में विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी कराई गई। जिसमें मुख्यतः पूल पार्टी, सूमो फाइट ,वाटर रोलर, रेन डांस कमांडो नेट ,आर्चरी सहित अन्य एक्टिविटी कराई गई। विद्यालय के बच्चों ने समर कैंप में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।उक्त अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विनय कुमार चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह शिविर बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो उन्हें नई चीज़ सीखने नए दोस्त बनाने और अपने व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वसुंधरा मिश्रा ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं पढ़ाई के साथ-साथ कुछ अलग करने और सीखने की क्षमता का विकास समर कैंप के माध्यम से होता है समर कैंप के दौरान कंगारू किड्स की कोऑर्डिनेटर रिया मेहता ,अमित मिश्रा, प्रिया त्रिपाठी, विजया त्रिपाठी, इंद्रेश यादव ,श्रीमती पारुल गुप्ता सहित समस्त स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित रहे।