जनपद कानपुर नगर घाटमपुर – सड़क दुर्घटना में बोलेरो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग हुए घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवीण प्रकाश पुत्र रामप्रकाश 38 वर्षीय कानपुर नगर के पटेल नगर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी अपनी साली के विवाह समारोह में गए थे जो 27 नवंबर दिन बुधवार की दोपहर अपने घर वापस मोटरसाइकिल में सवार साडू (दो सगे भाइयों) के दो बेटियो दीपशिखा पुत्री राजेश 17 वर्षीय व दीक्षा पुत्री विजय कुमार 12 वर्षीय अरमापुर कानपुर निवासी के साथ अपने घर वापस जा रहे थे। तभी घाटमपुर से जहानाबाद की ओर जा रही बोलेरो से सजेती थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के समीप बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें प्रवीण प्रकाश राम प्रकाश व साडू की बेटी दीपशिखा पुत्री राजेश कुमार व दीक्षा पुत्री विजय कुमार घायल हो गए। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस और परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाए जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर प्रवीण प्रकाश व दीपशिखा को हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल कानपुर रेपर कर दिया। जिन्हें परिजनों ने निजी वाहन इलाज हेतु कानपुर ले गए। व दीक्षा पुत्री विजय कुमार का प्राथमिक उपचार उसे परिजनों के साथ भेज दिया। वहीं घटना में पहुंची पुलिस ने बोलेरो को अपने हिरासत में ले लिया।