Thursday, July 3, 2025
spot_img
HomeLatest Newsबैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक जनसम्पर्क अभियान आयोजित !

बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक जनसम्पर्क अभियान आयोजित !

बैंक ऑफ इंडिया कानपुर अंचल के द्वारा होटल मन्दाकिनी में मेगा कस्टमर आउटरिच कैम्पेन का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक बैंकिंग सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना है| यह कार्यक्रम कानपुर अंचल के महाप्रबंधक शंकर सेन की गरिमामई उपस्थिति मे तथा आंचलिक प्रबन्धक अभय कुमार अगुवाई में आयोजित हुआ | प्रधान कार्यालय महाप्रबंधक शंकर सेन ने कहा की ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग समाधान प्रदान करने के मद्देनजर बैंक ऑफ इंडिया पूरे भारतवर्ष में अपनी शाखाओ का विस्तार कर रहा है | अंचल की सभी शाखाएँ ग्राहकों को उत्कृष्ट, व्यवहारिक, न्वोन्मेशी अत्याधुनिक बैंकिंग सेवाएँ तत्परता एवं शालीनता से प्रदान करने हेतु वचंबद्ध है |

आंचलिक प्रबन्धक अभय कुमार ने कहा की बैंक ऑफ इंडिया के पास 119 साल की बैंकिंग विरासत है तथा समस्त ग्राहकों को बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन बीओआइ ओमनी नीओ मोबाइल बैंकिंग को रोज़मर्रा की जरूरतों के लिए इस्तेमाल करने पर ज़ोर दिया। बैंक अधिकारियों द्वारा बैंक की विभिन्न नवीन योजनाओ विशेष तौर पर पीएम सूर्य घर योजना तथा सीएम युवा योजना को प्रेजेंटेशन के माध्यम से ग्राहकों के साथ साझा की गयी, तत्पश्चात ग्राहकों के साथ प्रश्नोत्तर सत्रह भी आयोजन किया गया जिसमे ग्राहको ने कई सवाल पूछे, जिसका उपयुक्त समाधान बैंक अधिकारियों द्वारा दिया गया | मेगा कस्टमर आउटरिच कैम्पेन में बैंक द्वारा विभिन्न सेगमेंट मे 68 करोड़ की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गयी। जिसमे कुछ स्वीकृति पीएम सूर्य घर योजना तथा सीएम युवा योजना के ग्राहकों को भी दी गयी । कार्यक्रम के अंत में उप आंचलिक प्रबन्धक महोदय ने उपस्थित ग्राहकों से अनुरोध किया की वे अपने सगे संबंधियों तथा मित्रों को बैंक ऑफ इंडिया से जोड़ें तथा बैंक की विश्वस्तरीय सुविधाओं का लाभ उठाएँ |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments