युवा समाजसेवियों ने सुबह से शाम तक कांवड़ियों, श्रद्धालुओं को बांटा प्रसाद
भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के जिलाध्यक्ष बिपेंद्र कुमार उर्फ लालू भी पहुंचे भंडारे में,युवा समाजसेवियों का किया उत्साहवर्धन
बेला,औरैया। कस्बा बेला में द्वितीय तूफानी कावड़ यात्रा के अवसर पर युवासमाजसेवियों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया, कस्बे के दिबियापुर पर सेंट्रल बैंक के निकट आयोजित इस विशाल भंडारे में युवा समाजसेवियों बबलू ,आनंद, अंशुम, रजनीश, रिंकू, शिववीर, गोपाल, आशीष, आलोक, आशीष , बिपेंद्र कुमार उर्फ लालू यादव, अजय, विशाल,सत्या, अखिलेश, रामनिवास, रविंद्र, पंकज, ललित, अनुज, नकुल, अमन, आदर्श, अंकित, आकाश, मनी, जयकरन, रोहित, निखिल, राजा, अखिलेश,राजा, निखिल, गौरव सत्यम विवेक रोहित आदि ने सराहनीय योगदान दिया, इस अवसर पर युवा समाजसेवियों ने द्वितीय तूफानी कांवड़ यात्रियों को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया और उन्हें कावड़ यात्रा पर रवाना किया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें युवा समाजसेवियों ने अत्यंत श्रद्धा भाव से समस्त श्रद्धालुओं व कांवड़ियों को प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन बलराज गुट के जिलाध्यक्ष बिपेंद्र कुमार उर्फ लालू यादव भी भंडारे में पहुंचे और युवा समाज सेवियों के इस पुनीत कार्य का उत्साह वर्धन किया।