औरैया सावन के पावन महीने में औरैया जनपद की बेटियों ने भक्ति और समर्पण का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए प्रथम गर्ल्स डाक कांवड़ यात्रा का शुभारंभ किया है। यह ऐतिहासिक यात्रा आज बालिकाओं के जत्थे के बिठूर रवाना होने के साथ प्रारंभ हो गई। कल यानी 21 जुलाई को यह उत्साही कन्याएँ बिठूर के पवित्र गंगा घाट से कांवड़ में जल भरकर देवकली महाकालेश्वर धाम, औरैया के लिए डाक कांवड़ के रूप में दौड़ लगाते हुए प्रस्थान करेंगी।
इस यात्रा की खास बात यह है कि पूरी कांवड़ यात्रा का संचालन और संयोजन बालिकाओं द्वारा किया जा रहा है। भूमि पाण्डेय, राखी, दीपा, साक्षी, पायल, गौरी, नीलम, वर्षा, रेखा, ज्योति, मुस्कान, सुप्रिया, संध्या, नेहा, भारती और संजना जैसी कई युवा कन्याएँ इसमें पूरे जोश और श्रद्धा के साथ भाग ले रही हैं। सभी बालिकाएँ अब बेटियाँ भी कांवड़ लाएँगी, धर्म और संस्कार निभाएँगी’ का उद्घोष करते हुए धार्मिक परंपराओं में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज करा रही हैं। इस डाक कांवड़ यात्रा का उद्देश्य केवल जलाभिषेक नहीं, बल्कि बेटियों की आस्था, सामाजिक चेतना, नेतृत्व क्षमता और धार्मिक समर्पण को उजागर करना भी है। कांवड़ यात्रा का समापन कल देवकली धाम में शिवलिंग पर पवित्र जलाभिषेक के साथ किया जाएगा, जिसके पश्चात भव्य आरती व भजन संध्या का आयोजन भी प्रस्तावित है।