संतकबीरनगर जिले में पुरानी रंजिश को लेकर बेखौफ बदमाशों ने करैली ग्राम प्रधान के बेटे को गोली मार दी। गोली लगने से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं, घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। अचानक हुए इस घटना के बाद अफरा -तफरी मच गई।मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन- फानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल और बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी है। जबकि , सपा नेता जयराम पांडे ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित युवक का हाल जाना। इसके साथ ही आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।मामला बखिरा थाना क्षेत्र के तिघरा गांव के पास का है।