माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप जिला एवं सत्र न्यायालय बुलंदशहर के तत्वाधान में ग्राम न्यायालय स्याना द्वारा दिनांक 29 मई 2025 को ग्राम मनिया टिकरी में “न्यायालय आपके द्वार” के अंतर्गत एक दिवसीय सचल न्यायालय का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय जनपद न्यायाधीश श्री मनजीत सिंह श्योराण के कुशल पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। किस कार्यक्रम के अध्यक्षता ग्राम न्यायालय स्याना के न्यायिक अधिकारी श्री संजय कुमार (Vlll) द्वारा की गई।
सचल न्यायालय में कुल आठ वादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
01 वाद चेक बाउंस (धारा. 138 एन.आई. एक्ट) से संबंधित था। जिसे पक्षकारों से आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटाया गया।
02 वाद अपराधिक शमनीय प्रकृति के थे, जो आपसी समझौते से निस्तारित किए गए।
05 वाद आर्थिक दंड(जुर्म इकबाल) के आधार पर निपटाए गए।
यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में त्वरित एवं सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में एक प्रभावी कदम सिद्ध हुआ। इस अवसर पर ग्राम न्यायालय न्यायिक अधिकारी श्री संजय कुमार (Vlll), नायब तहसीलदार श्रीमती रतन बर्नवाल, बार एसोसिएशन स्याना के सचिव अजीत सिंह सिरोही, अध्यक्ष प्रदीप कुमार, अधिवक्तागण एडवोकेट मनोज त्यागी, एडवोकेट राहुल, एवं ग्राम न्यायालय स्याना के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।