बुलंदशहर लोकप्रिय जिलापंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया को बदनाम व राजनीतिक छवि खराब करने के उद्देश्य से एक खबर प्रसारित की गई,जिसका खण्डन मानसी तेवतिया के द्वारा एक विडियो जारी कर किया गया मानसी तेवतिया ने कहा–कुछ समय पहले कुछ व्यक्तियों के द्वारा साजिश के तहत ऐसा माहौल बनाया गया जिस कारण हमारे परिवार के लोगों के बीच कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो गई थी। मेरी बुआजी डॉ अंतुल तेवतिया जिलापंचायत अध्यक्ष बुलंदशहर ने बहुत सूझ-बूझ के साथ सभी समस्याओं व गलतफहमियों का निस्तारण किया, उनके इस सार्थक प्रयास से अब हमारे संबंध मेरे मौसाजी विनोद चौधरी, मेरे फूफाजी अजीत पाल प्रधान, और मेरे दूसरे फूफाजी धर्मपाल प्रमुख व मेरे जीजाजी विनीत चौधरी के साथ मधुर हो गए हैं। अब हमारे समस्त परिवार फिर से एक हो गया है। और परिजनों में खुशी का माहौल है। हम सब लोग बहुत खुश है।
जिसके लिए हमारा समस्त परिवार डॉ अंतुल तेवतिया का आभार व्यक्त करता है। परिवार को एकजुट कर खुशियां लाने के लिए हार्दिक धन्यवाद करता है।