सावन मास में जनपद बुलन्दशहर में गंगोत्री, हरिद्वार से काफी संख्या में श्रद्धालु जल, कावड़ लेकर आते हैं तथा शिवालयो में जलाभिषेक करते हैं। बुलंदशहर में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह ने शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद के प्रमुख शिवालय एवं कांवड़ मार्गो पर जलाभिषेक करने हेतु आ रहे कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से 2 क्विंटल पुष्पों को लेकर पुलिस लाइन से उड़ा हेलीकॉप्टर ने बुलंदशहर, आहार व अनूपशहर गंगा घाट पर पुष्प वर्षा करते हुए उनके सफल यात्रा की कामना की गयी।