बुलंदशहर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में कांवड़ यात्रा को शान्ति पूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री शंकर प्रसाद एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री ऋजुल द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत भूड चौराहे पर जल लेकर आ रहे कावडियों को पानी व फ्रूटी वितरित किये गये, तथा उनसे वार्ता कर उनकी यात्रा के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की गयी। इस अवसर पर प्रभारी यातायात, महिला थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी भूड व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।