बुलंदशहर
आज दि० 19-02-2025 को जिलापंचायत बुलंदशहर द्वारा सुपर मार्केट अंसारी रोड व शर्मा मार्केट स्थित जिला पंचायत की सम्पत्ति को कब्जा मुक्त कराते हुये विभागीय स्वामित्व में लिया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपए है। अवैध काबिज़ लोगों के विरुद्ध कार्यवाही प्रचलित करते हुए जिला पंचायत बुलंदशहर द्वारा पूरे जनपद में अपने स्वामित्व की परिसम्पतियों का शत-प्रतिशत सत्यापन की कार्यवाही निरंतर जा़री रहेगी।