Thursday, October 16, 2025
spot_img
HomeMain Newsबी,डी,एस, इंटरनेशनल स्कूल का हुआ भव्य उद्घाटन समारोह !

बी,डी,एस, इंटरनेशनल स्कूल का हुआ भव्य उद्घाटन समारोह !

क्षेत्रीय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा अंधकार से प्रकाश की ओर एक आंदोलन है। इससे अज्ञानता दूर होती है और ज्ञान का प्रकाश फैलता है। यह अज्ञान से ज्ञान व असत्य से सत्य की तरफ गमन करती है।
यह बातें श्री कुशवाहा बुधवार को क्षेत्र के जसुई गांव स्थित बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं, उन्होंने कहा कि विद्यालय खुलवाना विकसित भारत की विकास यात्रा में एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है। आज हर भारतीय विकसित भारत के लिए दिन-रात काम कर रहा है। इस लक्ष्य को उत्कृष्ट शिक्षा के द्वारा ही हासिल किया जा सकता है। समारोह के अति विशिष्ट अतिथि मदन मोहन मालवीय शिक्षण संस्थान के प्रबंधक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि विद्यालय परिवार ने गांव को शिक्षा का एक बड़ा तोफा दिया है। विद्यालय की उत्तम व्यवस्था एवं स्मार्ट क्लास इसके मजबूत आधार की तरफ इंगित कर रहा है। इस विद्यालय से निकले हुए छात्र गगन की ऊंचाइयों तक की यात्रा करेंगे। विद्यालय मानव निर्माण की कार्यशाला है। व्यक्ति से राष्ट्र निर्माण, जन से जग का निर्माण होता है ।किसी भी ऊंचाई को हासिल करने में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। अगर हमें विकसित भारत बनाना है, तो हमें इस दिशा में तेज गति से आगे बढ़ना होगा। श्री सिंह ने कहा कि श्रेष्ठ मनुष्य जैसा आचरण करता है, सामान्य लोग उसी राह के पथिक बनते हैं। शिक्षा में सृजन की क्षमता होती है। कोई ऐसा शब्द नहीं, जिससे मंत्र न बन सके। ऐसी कोई जड़ी-बूटी नहीं, जिससे औषधि न बन सके। शिक्षा हर व्यक्ति को योग्य बनाने की दक्ष है। विशिष्ट अतिथि मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने कहा कि इस संस्था के माध्यम से इस अति पिछड़े इलाके में एक उज्जवल भविष्य को देखा जा रहा है।जब सफल लोग बीज बोते हैं तो वो वट वृक्ष भी सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करता है। पिछड़े इलाके में शिक्षा का जो बीच रोपण किया गया है, वह निकट भविष्य में विशाल भट्ट वृक्ष के रूप में उभरेगा। मानक के अनुरुप संस्था का निर्माण किया गया है। यहां के छात्र गांव, प्रदेश ,देश एवं विश्व के क्षितिज पर विद्यालय का नाम स्थापित करेंगे। सेवानिवृत प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि यह विद्यालय अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर हो चुका है। इस ग्रामीण अंचल में मानव सृजन के उत्तम कार्यशाला परिवार द्वारा स्थापित किया गया है। शिक्षा से समाज ,समाज से राष्ट्र और राष्ट्र से एक मजबूत विश्व का निर्माण होता है। विद्यालय के संरक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य अर्थ अर्जित करना नहीं है, अपितु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। अध्यक्ष इं. संदीप कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा । निर्देशक अश्विनी कुमार सिंह, वरिष्ठ सदस्य विकास कुमार सिंह, शैक्षिक समन्वयक अजीत कुमार सिंह निसान युक्त रूप से अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। समारोह में डॉक्टर शम्स परवेज, रविंद्र कुशवाहा, उदय नारायण सिंह, अनुपम सिंह राजपूत, मुकेश शाही, शिवप्रसाद ,प्रवीण शाही आदि लोगों ने हिस्सा लिया।संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य सिद्धार्थ उपाध्याय एवं दीपिन गुरूंग ने किया। विद्यालय परिवार के दीपेन गुरूंग ,नरगिमा पाखरीन ,अजीत कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments