जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- तहसील के सामने स्थित सरकारी बीज भंडार में तैनात बीटीएम को विधायक सरोज कुरील के पीआरओ मनीष तिवारी से अभद्र भाषा बोलना महंगा पड़ गया। फसलों के बीजों की कालाबाजारी की शिकायत पर जब पीआरओ ने बीटीएम से जानकारी की तो वह भड़क गए। उन्होंने आवेश पर आकर बीज भंडार पर ताला लगाने की बात कह डाली। विधायक जब ताला लेकर बीज भंडार पहुंची तो बीटीएम के होश उड़ गए। गलती का एहसास होने पर उन्होंने माफी मांगी। विधायक सरोज कुरील ने बताया कि बीज भंडार से महंगे बीज बेचे जाने की शिकायते मिल रही थी।