देवरिया,, भाटपार रानी स्थानीय उपनगर के प्रतिष्ठित विद्यालय में से एक बी एन पब्लिक स्कूल में दिनांक 11/05/2025 को मातृ दिवस का आयोजन किया गया
इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के बच्चों ने अपनी मां के लिए विभिन्न प्रकार के कार्ड ,चित्र और उपहार,क्राफ्ट के माध्यम से सुज्जित करके अपने कला का बेहतरीन नमूना प्रस्तुत किया…..कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के बच्चों ने इसमें प्रतिभाग किया
प्रधानाचार्य डॉक्टर अरविंद प्रकाश ने इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मां की व्याख्या शब्दों में असंभव है मां बच्चों की पहली गुरु होती है
मां जीवन के आदर्शो को सिखाती है,मां के सामान निस्वार्थ भाव से अपने बच्चों से स्नेह संसार में कोई अन्य न कर सकता
इस अवसर पर राजेश यादव, सोनू कुमार,प्रतीक श्रीवास्तव, बलराम यादव,घनश्याम , राज पाण्डेय,नंदिनी गुप्ता, प्रतिभा दीक्षित, अनिता यादव,हसीना,पूजा, सोनाली, अपराजिता, पूनम,प्रियंका,अंशु, शिब्बू,खुशी उपस्थित रहे….