जनपद लखीमपुर के कई ब्लॉक की कमान संभाले बाल विकास परियोजना अधिकारी पूजा त्रिपाठी ने लखीमपुर खीरी के ब्लॉक फूलबेहड़ में आंगनबाड़ी की कार्यकत्रियों को पोषण भी पढ़ाई योजना के अंतर्गत कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया गया इस कार्यक्रम में कार्यकत्रियों ने भाग लिया और बाल विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त कराया जा रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ0 पूजा त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यकत्रियों को बाल विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षित करना और उन्हें अपने कार्यों में अधिक प्रभावी बनाना है प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल विषय- बाल विकास की मूल बातें,बाल स्वास्थ्य और पोषण,बाल शिक्षा और विकास,बाल संरक्षण और सुरक्षा,समुदाय और अन्य भी विषय रहे कार्यक्रम के दौरान कार्यकत्रियों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की और अपने अनुभव साझा किए। उन्हें प्रशिक्षण सामग्री और संसाधन भी प्रदान किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया।
उन्होंने कार्यकत्रियों को अपने कार्यों में प्रभावी बनने के लिए प्रेरित किया और उन्होने बाल विकास परियोजना में सहभागिता कर रही सभी आंगनबाड़ी बहनों को इस क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत ओमप्रकाश भार्गव खंड विकास अधिकारी पीयूष सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ० पूजा त्रिपाठी मुख्य सेविका सहित सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।