कोहनियाँ।कम्पो.उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहनियाँ में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के अवसर पर बाल संसद द्वारा बाल मेला आयोजित किया गया। मेले की सारी व्यवस्था व संचालन बाल संसद द्वारा ही किया गया। मेले में बच्चों द्वारा फल,मिष्ठान,स्वल्पाहार, फास्टफूड,किराना आदि की स्टॉल व दुकान सजाई गई।बच्चों द्वारा ही खरीदारी की गई। मेले में बच्चों में दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले लेन-देन,क्रय-विक्रय, व्यावहारिक गणित, सामूहिक कार्य की भावना आदि की समझ विकसित हुई।मेले में अनेक खेल व गतिविधियॉं भी आयोजित की गईं।विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चे बहुत ही प्रसन्न व उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम में राजेश कुमार चतुर्वेदी प्रधानाध्यापक, अनिरुद्ध प्रताप सिंह यादव सहायक अध्यापक, हरि ओम शरण कुशवाहा सहायक अध्यापक, पुनीत कुमार रजक सहायक अध्यापक, कालका प्रसाद सहायक अध्यापक, रोशनी भुर्जी अनुदेशक, देशराज अनुरागी शिक्षा मित्र व समस्त विद्यालय स्टाफ व गांव कुछ अभिभावक उपस्थित रहे।