कदौरा जालौन। दिनांक 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म बाल दिवस चिल्ड्रंस डे के रूप में मनाया गया जन्म दिवस मनाने के समय यू वी आर पब्लिक स्कूल बबीना व सेवा समिति कोचिंग सेंटर ग्राम अभिरुवा एवं महंत भगवत विशाल इंटर कॉलेज कदौरा में विद्या की देवी मां सरस्वती एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित पुष्पांजलि एवं माल्या अर्पण एवं फीता काटकर बाल मेले का किया उद्घाटन उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं सभी बच्चों ने जोरदार तालियां बजाकर मनाया चाचा नेहरू का जन्म दिवस बच्चों के द्वारा मेले।
में विभिन्न प्रकार की दुकानों का आयोजन किया गया जिसमें चार्ट पकौड़े समोसे भेलपुरी दही बड़े टिक्की बताशा चाऊमीन बर्गर और विज्ञान के तरह-तरह मॉडल प्रस्तुत किए। उपस्थित सभी बच्चों एवं शिक्षक शिक्षकों ने भी भरपूर मेले में अपनी खरीदारी की सभी बच्चे शिक्षक शिक्षकाओ खुशी के साथ झूम कर मेले का आनंद लिया



