Thursday, August 28, 2025
spot_img
Homeउ0प्र0ललितपुरबाबूलाल नरवरिया बने अध्यक्ष, महामंत्री पद पर नवीन नायक का कब्जा !!

बाबूलाल नरवरिया बने अध्यक्ष, महामंत्री पद पर नवीन नायक का कब्जा !!

सीओ कोतवाल सहित पुलिस बल की मौजूदगी में संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया

ललितपुर। तहसील तालबेहट शनिवार को बार एसोसिएशन तालबेहट की चुनाव प्रक्रिया पूर्व से जारी थी बार संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर बाबूलाल नरवरिया ने अपने प्रतिद्वंद्वी हरीराम श्रीवास को दो मतों से हराकर चुनाव जीत लिया। वहीं महामंत्री पद पर नवीन नायक ने तोपान सिंह को हराकर कब्जा किया।
शनिवार को तहसील तालबेहट बार संघ चुनाव संपन्न हुए। सुबह से ही बार संघ सभागार में सरगर्मी तेज दिखाई दी। तहसील बार संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर चार लोगों ने आवेदन किए थे। जिसमें एड. धनीराम रजक एवं प्रदीप तिवारी के पर्चा वापस लेने से बाबूलाल नरवरिया व हरीराम श्रीवास के बीच चुनाव हो गया था। अध्यक्ष पद पर बाबूलाल नरवरिया को 41 व हरीराम श्रीवास को 38 पद प्राप्त हुए वही एक मत अवैध घोषित किया गया इस प्रकार बाबूलाल नरवरिया को दो मतों से विजयी घोषित किया गया। वहीं महामंत्री पद पर नवीन नायक को 49 व प्रतिद्वंद्वी तोपान सिंह को 30 मत प्राप्त हुए। नवीन नायक ने 19 मतों से चुनाव जीत लिया।

कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विक्रम बहादुर सिंह व राजेन्द्र सिंह परमार को जीत मिली।
वहीं अन्य पदों पर एक एक आवेदन आने के कारण निर्विरोध घोषित किया गया। जिसमें मानसिंह यादव एड. को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राघवेन्द्र सिंह तोमर एड. को कोषाध्यक्ष, धरमनलाल कुशवाहा एड. को ऑडिटर, रामरतन कुशवाहा एड. सहमंत्री, प्रदीप कुमार कुशवाहा पुस्तकालय अध्यक्ष एवं अजय कुमार नामदेव एड.,भानुप्रताप कुशवाहा, अभिमन्यु सिंह एड.,संजीव राजपूत एड., भजनलाल पाल एड, को कनिष्ठ सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया चुनाव प्रक्रिया के दौरान नवागत क्षेत्राधिकारी वी.डी उमराव, प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे तत्पश्चात विजयी प्रतिभागियों को अधिवक्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया चुनाव प्रक्रिया
चुनाव एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष रुपसिंह बुन्देला, मनोहरलाल शर्मा, हरीराम राजपूत, भगवानदास गुप्ता, विनोद अवस्थी एवं चुनाव अधिकारी राजीव जैन, अवधकिसोर पुरोहित, राजीव जैन व देवेंद्र नाथ शर्मा की देख रेख में सम्पन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments